आकाश दीप ने किया कमाल, नई गेंद से बरपाया कहर; बांग्लादेश को लगे शुरूआती झटके

विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न  मनाते हुए आकाश दीप (Photo Credit: X/@BCCI)
विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए आकाश दीप (Photo Credit: X/@BCCI)

India vs Bangladesh Kanpur test 1st session report: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत बारिश के कारण देर से हुई लेकिन फिर लंच के समय तक खेल अच्छे से हुआ और बांग्लादेश ने 26 ओवर में 74/2 का स्कोर बनाया। कप्तान नजमुल होसैन शान्तो 28 और मोमिनुल हक 17 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज आकाश दीप साबित हुए, जिन्होंने शुरुआत में ही अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को तंग करने का काम किया और 2 विकेट भी चटकाए।

बांग्लादेश की शुरुआत रही खराब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि शुरूआती नौ ओवर में कोई भी सफलता नहीं मिली और फिर रोहित ने आकाश दीप को गेंद थमाई और यह फैसला कारगर साबित हुआ। आकाश ने आते ही कमाल दिखाया और अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर बांग्लादेशी ओपनर जाकिर हसन को गली में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया। जाकिर ने 24 गेंद खेली लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद, पारी के 12वें ओवर में बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा और दूसरे ओपनर शादमान इस्लाम भी आउट हो गए, जिनका विकेट डीआरएस की मदद से एलबीडबल्यू के रूप में भारत को हासिल हुआ। शादमान ने 36 गेंद पर 24 रन की पारी खेली।

नजमुल होसैन शान्तो और मोमिनुल हक ने किया भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना

29 के स्कोर तक 2 विकेट गंवाने के बाद, बांग्लादेश पर दबाव था लेकिन फिर मोमिनुल हक के साथ मिलकर कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने अच्छे से मोर्चा संभाला। इन दोनों ने पहले सत्र के खत्म होने तक तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। बांग्लादेश को उम्मीद होगी कि यह जोड़ी बड़ी साझेदारी करे और भारतीय टीम को दबाव में लाने में कामयाब रहे।

भारत की तरफ से आकाश दीप ने छह ओवर की गेंदबाजी की और तीन मेडन डालते हुए 14 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने आठ ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई। मोहम्मद सिराज ने सात और रविचंद्रन अश्विन ने पांच ओवर डाले लेकिन इनको भी विकेट नहीं मिला।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now