आकाशदीप ने बल्लेबाजी के वक्त बोला सॉरी, ट्रेविस हेड को भी आ गई हंसी; देखें वायरल वीडियो 

आकाश दीप और ट्रेविस हेड (Photo Credit_Getty)
आकाश दीप और ट्रेविस हेड (Photo Credit_Getty)

Akash Deep says sorry sorry while batting know reason: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। 5 मैचों की ये सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच मीठी हो या तीखी बातचीत अलग ही चर्चा बटोर रही है। एडिलेड टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच तनातनी का माहौल बन गया था तो यहां तीसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मस्ती ने महफिल लूट ली।

Ad

ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन की शुरुआत में ही एक मस्तीभरी घटना देखने को मिली। जहां आकाशदीप ने ना सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि अपने अलग स्टाइल से ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ी एलेक्स कैरी और ट्रेविस हेड के साथ माहौल को खुशनुमा कर दिया।

Ad

आकाश दीप की हेड और एलेक्स कैरी के साथ मस्ती

जी हां...हुआ यूं कि मैच के आखिरी दिन जब आकाशदीप बल्लेबाजी करने उतरे तो एक गेंद उनके पैड के बीच फंस गई। इसके बाद शॉर्ट लेग पर खड़े ट्रेविस हेड ने गेंद आकाशदीप से मांगी लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने गेंद अपने पैड में से निकालकर नीचे जमीन पर गिरा दी। इसके बाद हेड उन्हें देखते ही रह गए। इस पर विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी ने कुछ कहा तो आकाशदीप ने उन्हें सॉरी-सॉरी कह दिया। यह सुन हेड के चहरे पर मुस्कान आ गई और कमेंटेटर भी हंस पड़े।

सबसे खास बात तो ये रही कि इसके बाद आकाशदीप का विकेट भी ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने मिलकर निकाला। जहां हेड की गेंद पर आकाशदीप स्टंप आउट हुए। भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में बेशकीमती 31 रन की पारी खेली, जिसने टीम इंडिया के लिए फॉलोऑन टालने में बड़ा रोल अदा किया।

भारतीय टीम पहली पारी में 260 के स्कोर पर सिमटी

आपको बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 252 रन बनाए थे। जिसके बाद नाबाद बल्लेबाज आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह खेलने आए। लेकिन भारतीय टीम अपने स्कोर में 8 रन ही जोड़ सकी और टीम 260 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 185 रन की बढ़त बनाई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications