Akash Deep special send-off to Ben Duckett: ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारत की पहली पारी 224 के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद, इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। इन दोनों ने पहले 10 ओवर में ही 70 से ज्यादा रन जड़ दिए। ये जोड़ी शतकीय साझेदारी की तरफ बढ़ रही थी लेकिन फिर आकाशदीप ने 92 के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका दिया और डकेट को आउट किया। डकेट रिवर्स स्कूप के प्रयास में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे। इसके बाद, आकाशदीप ने खास तरह का सेंड-ऑफ डकेट को दिया जो चर्चा का विषय बन गया। डकेट ने आउट होने से पहले 38 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली।बेन डकेट के कंधे पर हाथ डाले आए नजर आकाशदीपबेन डकेट ने आकाशदीप के खिलाफ चौथे ओवर में रिवर्स स्कूप लगाकर छक्का बटोरा था। कुछ ऐसा ही प्रयास उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर किया लेकिन इस बार गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और ध्रुव जुरेल ने आसान कैच लपका। इसके बाद, डकेट के विकेट का आकाशदीप ने जश्न मनाया और फिर वह इंग्लिश ओपनर के साथ उनके कंधे पर हाथ डालकर चलने लगे। इस दौरान भारतीय गेंदबाज मुस्कुरा रहा था और कुछ बोल भी रहा था। वहीं डकेट निराश होकर आगे बढ़ रहे थे। बाद में केएल राहुल ने आकाशदीप को अपनी तरफ खींचा।बता दें कि चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन डकेट बच गए थे और उनका कैच गली के फील्डर के सामने ही गिर गया। इसके बाद, डकेट ने आकाशदीप से कुछ बातचीत की थी और फिर अगली ही बॉल पर रिवर्स स्कूप से छक्का जड़ दिया था। शायद यही वजह रही कि डकेट को आउट करने के बाद आकाशदीप ने उन्हें अपने ही अंदाज में सेंड-ऑफ दिया।आकाशदीप के खिलाफ ICC लेगा एक्शन?ऐसे में आकाशदीप ने जिस तरह से बेन डकेट को आउट करने के बाद उनके कंधे पर हाथ रखकर साथ चलते हुए सेंड ऑफ दिया। उससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या आईसीसी इसके लिए भारतीय पेसर पर एक्शन लेगा? इसकी संभावना कम ही नजर आती है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों के बीच किसी भी तरह की तीखी बहस नहीं हुई और अंपायर को भी दखलअंदाजी की जरूरत नहीं पड़ी। ऐसे में लगता नहीं कि आकाशदीप को किसी भी तरह की सजा भुगतनी पड़ेगी।