IND vs ENG: भारत की पारी 224 पर सिमटी, 6 रन में गंवाए आखिरी चार विकेट; गस एटकिंसन ने खोला पंजा

oval test, ind vs eng, karun nair
टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 224 रन

Team India First Innings Report: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट लंदन के ओवल में हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 224 रनों पर खत्म हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज करुण नायर रहे, जिनके बल्ले से अर्धशतक निकला। वहीं, इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पंजा खोला।

Ad

दूसरे दिन के खेल में भारत ने 6 रन में गंवाए 4 विकेट

ओवल टेस्ट में दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद खराब रही। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मेहमान टीम अपने टोटल में कम से कम 50 रन का इजाफा करने में कामयाब रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुभमन गिल एंड कंपनी दूसरे दिन में सिर्फ 20 रन और बना पाई और 4 विकेट खो दिए। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने सबसे पहले सेट बल्लेबाज करुण नायर को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। वह 57 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस तरह इंग्लैंड ने भारतीय पारी को 224 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पंजा खोला। एटकिंसन ने 21.4 ओवरों में 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

Ad

भारत के लिए करुण नायर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज करुण नायर रहे, जिन्होंने 8 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। उनकी इस अर्धशतकीय पारी की ही बदौलत टीम इंडिया 200 रन के आंकड़े को पार कर पाई। ये अर्धशतक नायर के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने 3146 दिनों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में फिफ्टी लगाई। इस पारी से नायर का मनोबल काफी ज्यादा बढ़ा होगा।

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो चुकी है। अब भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को अपना कमाल दिखाना होगा और इंग्लिश टीम की पहली पारी को जल्द से जल्द समेटना होगा। अगर इंग्लिश बल्लेबाज टिकने में क्रीज पर टिकने में सफल हो गए, तो भारत के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications