IPL 2024 का रोमांच जारी है और हर सीजन की तरह इस बार भी जबरदस्त मुकाबले अभी तक देखने को मिले हैं। बीते दिन 17वें सीजन का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान की टीम ने बाजी मारी। इस मुकाबले में एमआई की हार के बावजूद टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने एक जबरदस्त उपलब्धि हासिल की और वह एक भारतीय गेंदबाज के रूप में आईपीएल में करियर के शुरूआती 9 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
शुरआती दो मैचों में प्लेइंग XI से बाहर रहने वाले आकाश मधवाल को तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मौका मिला और उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन किया। मधवाल ने सबसे पहले विपक्षी कप्तान संजू सैमसन को चलता किया और फिर जोस बटलर को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने तीसरे विकेट के रूप में रविचंद्रन अश्विन को आउट किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। मधवाल की शानदार गेंदबाजी के कारण ही मुंबई इंडियंस कुछ हद तक राजस्थान रॉयल को रन चेस में परेशान कर सकी।
आईपीएल में अपने करियर के शुरूआती 9 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग में करियर के शुरूआती 9 मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का काम संदीप शर्मा ने किया है। संदीप ने 18 विकेट लिए थे, जो अभी भी एक रिकॉर्ड है। वहीं, दूसरे स्थान पर खलील अहमद मौजूद थे लेकिन अब आकाश मधवाल ने उनकी बराबरी कर ली है। वहीं, तीसरे स्थान पर 16 विकेट के साथ अमित मिश्रा मौजूद हैं।
बता दें कि 30 वर्षीय आकाश मधवाल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पिछले साल की थी और उन्होंने काफी प्रभावित किया था। उनके नाम पारी में पांच विकेट भी दर्ज हैं। आगामी मुकाबलों में मुंबई इंडियंस को अपने इस होनहार गेंदबाज से अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखने की उम्मीद होगी।