Akhilesh Yadav tauns to Yogi Adityanath: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान को लेकर उन पर तंज कसा है। बुधवार को अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया और पूछा, "अब क्या क्रिकेटर का नाम भी बदल दिया"। अखिलेश यादव ने यह तंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर किया है। आप सोच रहे होंगे कि अखिलेश यादव ने क्रिकेटर के नाम का जिक्र करते हुए यूपी के सीएम पर क्यों निशाना साधा है। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है।
अब क्या क्रिकेटर का नाम भी बदल दिया?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में कहा था कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने 19 फरवरी, बुधवार को महाकुंभ 2025 मेले में पवित्र स्नान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा था कि भारतीय क्रिकेटर ने कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने मोहम्मद कैफ की जगह मोहम्मद शमी का नाम ले लिया था। जबकि शमी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गए ही नहीं हैं और वह मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में हैं।
योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, "क्या अब क्रिकेटरों के नाम भी बदल दिए गए हैं?" उनका यह बयान उत्तर प्रदेश में शहरों और स्थलों के नाम बदलने से संबंधित सरकार के पिछले फैसलों पर था। फैंस अखिलेश यादव के इस बयान पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
ये खिलाड़ी कुंभ में लगा चुके हैं आस्था की डुबकी
देश- विदेश से लोग कुंभ में डुबकी लगाने आ रहे हैं। देशभर में कुंभ की धूम मची हुई है। कई खिलाड़ी भी कुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना, अकिंत राजपूत, मैरी कॉम, सानिया नेहवाल और द ग्रेट खली जैसे स्पोर्ट्सपर्सन कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।