Hasin Jahan got special advice from: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक तरफ अपना भविष्य संवारने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करती रहती हैं। हसीन जहां अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी का तलाक हो चुका है, इसके बावजूद हसीन जहां मोहम्मद शमी पर आरोप लगाती रहती हैं। हसीन जहां अप्रत्यक्ष रूप से मोहम्मद शमी को निशाना बनाती रहती हैं। शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां ने उन पर कई संगीन आरोप लगाए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने हसीन जहां पर कभी किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया।
मोहम्मद शमी भले ही हसीन जहां को जवाब न देते हों, लेकिन उनके फैंस हसीन जहां को खूब खरी खोटी सुनाते हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने हसीन जहां से बेटी की परवरिश के बारे में खास बात कही है।
फैन ने हसीन जहां को दी खास नसीहत
हसीन जहां ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह किसी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में नजर आ रही हैं। दरअसल, यह कार्यक्रम उनकी बेटी बेबो से जुड़ा हुआ है। फैंस हसीन जहां की इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
एक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप मोहम्मद शमी से माफी मांग लीजिए और उन्हीं के साथ रहिए, क्योंकि बेटी की परवरिश के लिए माता-पिता दोनों जरूरी होते हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी को अलग हुए कई साल हो गए हैं। इसके बावजूद भी फैंस यही चाहते हैं कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां फिर से एक हो जाएं और खुशी-खुशी अपना जीवन बिताएं।

मोहम्मद शमी गुजारा भत्ता के रूप में हसीन जहां को देते हैं बड़ी रकम
मोहम्मद शमी, अपनी बेटी और हसीन जहां से भले ही अलग रहते हों, इसके बावजूद मोहम्मद शमी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को 1,30,000 रुपये गुजारा भत्ता देते हैं। इस रकम में से 50,000 रुपये हसीन जहां को निजी खर्च के लिए मिलते हैं और बाकी 80,000 रुपये उनकी बेटी की परवरिश के लिए मिलते हैं।