Fan raised questions on Haseen Jahan: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक को काफी समय हो चुका है, इसके बावजूद हसीन जहां मोहम्मद शमी पर आरोप लगाती रहती हैं। हसीन जहां अप्रत्यक्ष रूप से मोहम्मद शमी को निशाना बनाती रहती हैं। शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां ने उन पर कई संगीन आरोप लगाए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने हसीन जहां पर कभी किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया। हसीन जहां से अलग होने के बाद मोहम्मद शमी केवल अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं।
मोहम्मद शमी भले ही हसीन जहां को जवाब न देते हों, लेकिन उनके फैंस मौका पाते ही हसीन जहां को खरी-खोटी सुनाते रहते हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने हसीन जहां की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कमेंट किया है।
फैन ने हसीन जहां की परवरिश पर उठाया सवाल
हसीन जहां ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। हसीन जहां ने शनिवार शाम एक दो पोस्ट नहीं, बल्कि छह पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी आयरा भी नजर आ रही हैं। दरअसल, हसीन जहां और आयरा के ये वीडियो किसी फंक्शन के दौरान के हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयरा डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
आयरा का यूं सभी के सामने डांस करना मोहम्मद शमी के एक फैन को अच्छा नहीं लगा, जिसके चलते एक फैन ने हसीन जहां की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कमेंट कर लिखा कि "अल्लाह रहम कर, ऐसी परवरिश हो रही है शमी भाई की बेटी की।"

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां काफी समय से अलग रह रहे हैं। बेटी आयरा हसीन जहां के साथ ही रहती है। मोहम्मद शमी भले ही अपनी बेटी के साथ न रहते हों, लेकिन वह हसीन जहां को हर महीने 1,30,000 रुपये गुजारा भत्ता देते हैं। इस रकम में से 50,000 रुपये हसीन के लिए और 80,000 रुपये उनकी बेटी आयरा के लिए हैं।