Hasin Jahan targeted Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी, जो अपने क्रिकेट करियर में काफी सफलता हासिल कर चुके हैं और क्रिकेट को ही अपना प्यार मानते हैं, वहीं उनकी एक्स-वाइफ हसीन जहां अपनी पुरानी आदतों से मजबूर हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी जब अलग हुए थे, तब भी हसीन जहां ने उन पर तमाम आरोप लगाए थे। तब से लेकर आज तक वह मोहम्मद शमी पर आरोप ही लगाती रही हैं। हालांकि, उस वक्त भी हसीन जहां अपने आरोपों को कोर्ट में साबित नहीं कर पाई थीं, जिसके चलते कोर्ट ने मोहम्मद शमी को बेकसूर करार दिया था। बहुत समय बाद भी हसीन जहां अप्रत्यक्ष रूप से मोहम्मद शमी पर आरोप लगाती रहती हैं, ऐसा ही कुछ हसीन जहां ने अपनी हालिया पोस्ट पर किया है। हसीन जहां ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने दुश्मनों को खरी-खोटी सुनाती हुई नजर आ रही हैं। आपको दिखाते हैं हसीन जहां की इंस्टाग्राम पोस्ट।
क्या हसीन जहां ने फिर मोहम्मद शमी पर साधा निशाना?
हसीन जहां ने मंगलवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह हिंदी फिल्म कन्यादान के गाने "जो कि मशहूर सिंगर दिवंगत लता मंगेशकर की आवाज में है," पराई हूं मैं पराई, मेरी आरजू ना कर के, गाने पर रील बनाती हुई नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह हसीन जहां की रील से ज्यादा उनके पोस्ट का कैप्शन चर्चा में रहता है। हसीन जहां ने अपने पोस्ट के कैप्शन में अपने दुश्मनों पर निशाना साधते हुए लिखा, "दुश्मन मेरे बारे में मत सोच, खुद पर ध्यान दे कुकर्मी।"
ऐसा पहली बार नहीं है कि हसीन जहां ने अपनी पोस्ट पर इस तरह की बात लिखी हो। हसीन जहां अक्सर ही अपने पोस्ट के जरिए अपने दुश्मनों पर निशाना साधती रहती हैं। अब हसीन जहां अपने किस दुश्मन को खरी-खोटी सुना रही हैं, यह तो वह ही जान सकती हैं। लेकिन आपको बता दें कि उनके एक्स-हसबैंड मोहम्मद शमी भी दुश्मनों की लिस्ट में आते हैं। अप्रत्यक्ष और सार्वजनिक दोनों तरह से हसीन जहां मोहम्मद शमी पर निशाना साधती रहती हैं।