IPL 2017: अक्षर पटेल के रनआउट ने कोलकाता के खिलाफ पंजाब के लिए बदला था मैच का रुख

आईपीएल 2017 के 49वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स जैसी मजबूत टीम को 14 रनों से पटखनी देकर प्लेऑफ़ में पहुँचने की उम्मीदें बरक़रार रखी। बुधवार को मोहाली में हुए इस मुकाबले में किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए केकेआर के सामने 168 रनों की चुनौती रखी, जिसे उनके गेंदबाजों बेहद नजाकत भरी गेंदबाजी की बदौलत बचा लिया। किंग्स इलेवन की टीम के लिए केकेआर के ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन सरदर्द बने हुए थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़कर क्रीज पर बने हुए थे। इस समय ऐसा नजर आ रहा था कि किंग्स इलेवन पंजाब इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो जाएगी लेकिन अक्षर पटेल की चमत्कारिक फील्डिंग ने सब कुछ बदल दिया। 52 गेंदों पर आठ चौकों और तीन गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेलने वाले क्रिस लिन के रहते कीआर को कोई परेशानी नहीं थी लेकिन वे एक शानदार फील्डिंग के शिकार हो गए और वहां से टीम हार की तरफ बढ़ गई, अंत में मैच भी पराजय के साथ समाप्त हुआ। क्रिस लिन केकेआर की पारी के अठारहवें में आउट हुए, मैट हेनरी द्वारा डाले जा रहे इस ओवर की दूसरी गेंद को उन्होंने डीप मिडविकेट पर खेलकर तेजी से पहला रन पूरा करने के बाद दुसरे रन के लिए भी दौड़े लेकिन वहां अक्षर पटेल ने चीते की तरह दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड कर लिया। अक्षर ने बिना देरी किये विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की तरफ थ्रो किया और उन्होंने गिल्लियां उड़ाते हुए लिन को वापस पवेलियन की राह दिखा दी। अक्षर पटेल के इस रनआउट के बाद ही मैच का पासा पलटा और केकेआर को पराजय का मुंह देखना पड़ा। रनआउट के बाद टीम की मालकिन प्रीती जिंटा की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। अक्षर पटेल की फील्डिंग से लिन का रनआउट यहां देखें

अक्षर पटेल द्वारा की गई इस शानदार फील्डिंग के बाद केकेआर की रन रेट गिरती गई और प्रति ओवर के हिसाब से रन अधिक बनाने की नोबत आ गई। धीरे-धीरे यह टीम मैच से दूर होती गई और अंतिम ओवर में जीतने के लिए उन्हें 20 रन की जरुरत थी लेकिन वे 14 रन से पीछे रह गए और पंजाब ने प्लेऑफ़ की उम्मीदों को जींदा रखा।