जन्मदिन विशेष: एलिस्टेयर कुक का अंतरराष्ट्रीय सफर

Ankit
Enter caption

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का जन्म 25 दिसंबर 1984 को हुआ। उन्होंने अपना टेस्ट पदार्पण 1 मार्च 2006 को भारत के खिलाफ नागपुर में किया था। 21 वर्षीय कुक ने अपने पदार्पण मैच में ही शतक लगाया था। कुक ने भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज व बांग्लादेश के विरुद्ध अपने पहले टेस्ट में शतक बनाया है। उन्होंने अपने शुरुआती 2 वर्षों में 7 शतक जड़कर क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कुक ने 2006 से 2018 तक इंग्लैंड के लिए 161 मैच खेले जिसमें उन्होंने 45.35 औसत से 33 शतक लगाकर 12472 टेस्ट रन अपने नाम किये। वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस बीच उन्होंने 57 अर्धशतक भी बनाए। उनके ये रिकॉर्ड इसलिए भी शानदार हैं, क्योंकि उन्होंने अपने ज्यादातर टेस्ट इंग्लैंड में खेले, जहाँ सलामी बल्लेबाजो को नई गेंद से खेलने में परेशानी होती है।

एलिस्टेयर कुक ने वर्ष 2014 में भारत के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट विकेट लिया। ईशांत शर्मा उनका पहला और आखिरी शिकार बने। वह दायें हाथ से गेंदबाजी करते हैं।

उन्होंने इंग्लैंड के लिए 92 वनडे मैच में 36.41 की औसत से 3204 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 5 शतक व 19 अर्धशतक भी अपने नाम किये। उनका वनडे क्रिकेट में 137 रन उच्चतम स्कोर है।

कुक की कप्तानी

एलिस्टेयर कुक ने 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी की। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 24 मैच जीते जबकि 22 टेस्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनसे ज्यादा सिर्फ माइकल वॉन ही ऐसे इंग्लिश कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में 26 मैच इंग्लैंड को जिताये हैं।

उन्होंने 4844 रन बतौर कप्तान अपने नाम किये जिनमें उनका औसत 46.58 का रहा।

बल्लेबाजी में दर्ज हैं शानदार रिकॉर्ड

●कुक टेस्ट क्रिकेट में छ हजार, साथ हजार, आठ हजार, नौ हजार, दस हजार, ग्यारह हजार व बारह हजार रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

●उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 161 टेस्ट मैच खेले हैं।

●उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 12472 टेस्ट रन बनाए हैं।

●उनके नाम इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 57 अर्धशतक व सबसे ज्यादा 33 शतक दर्ज हैं।

सुनील गावस्कर ने कही थी बड़ी बात

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना था कि इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक में 15,000 टेस्ट रन और 50 टेस्ट शतक लगाने की क्षमता है। हालांकि उनका अंतिम वर्षों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

गौरबतल है कि कुक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट में दस हजार रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले दस हजार रन बनाने वाले सुनील गावस्कर पहले सलामी बल्लेबाज थे।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links