हैरी ब्रूक को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान का बड़ा बयान, कहा- वो टेस्ट क्रिकेट में करेंगे डोमिनेट 

New Zealand v England - 2nd Test: Day 1
New Zealand v England - 2nd Test: Day 1

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों या गेंदबाजों का रियल टेस्ट माना जाता है, जहां बल्लेबाज अपने आप को पिच पर शुरुआत में कुछ टाइम देकर सेट होने की कोशिश करता है, लेकिन लगता है कि इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) की डिक्शनरी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जिस तरह से ये इंग्लिश बल्लेबाज अपने टेस्ट करियर शुरू होने के बाद बल्लेबाजी कर रहा है, उन्होंने क्रिकेट पंडितों को सोचने पर ही मजबूर कर दिया है। जी हां... हैरी ब्रूक ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की।

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को इस 23 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने जबरदस्त पारी खेली। वेलिंगटन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन ब्रूक का ब्लास्ट दिखा, जहां उन्होंने केवल 169 गेंदों में 24 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 184 रन बनाये।

इस मैच में एक समय इंग्लैंड ने केवल 21 रन पर 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। दिन के खेल की समाप्ति तक दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 294 रन जोड़ लिए थे और इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 315 रन बना लिए थे।

हैरी ब्रूक के खिलाफ किसी भी कप्तान के लिए योजना बनाना मुश्किल - एलिस्टेयर कुक

इस मैच में हैरी ब्रूक की बल्लेबाजी से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक जबरदस्त प्रभावित हुए हैं। कुक ने ब्रूक की बल्लेबाजी को देख कहा,

मुझे नहीं पता कि एक कप्तान के रूप में ब्रूक जैसे खिलाड़ी की फॉर्म के खिलाफ क्या करना है।, क्योंकि उनके पास हर विकल्प शामिल है। उन्होंने काफी हद तक गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश की। शुरुआत में उन्हें किस्मत का साथ मिला, स्टंप के बाहर कई गेंदों पर किनारे लगे, लेकिन इनमें से कुछ शॉट के आप केवल सपने देख सकते हैं और उनके खेलने का आत्मविश्वास और सही एरिया में लगातार हिट करने में सक्षम होने का कौशल।

पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर ब्रूक 100 से ज्यादा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो उन्हें हैरानी होगी। उन्होंने कहा,

21-3 होने के बाद टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद 184 रन 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से, यह वाकई असाधारण है । मुझे आश्चर्य होगा अगर वह 100 से अधिक टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह टेस्ट क्रिकेट, 50 ओवर क्रिकेट, 20 ओवर क्रिकेट पर हावी होने में सक्षम होंगे, उन पर बहुत अधिक दबाव डाले बिना सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications