इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) का मानना है कि भारत (India) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए जल्दबाजी में अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया था और इस तरह से भारत ने खुद को चैंपियनशिप जीतने से अपने आप ही थोड़ा दूर कर लिया था। भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए तीन दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। हालांकि पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था तो कई दिग्गजों ने भारत को परिस्थितियों के हिसाब से अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करने की सलाह दी थी लेकिन कप्तान कोहली बिना किसी बदलाव के उतरे।
कुक ने ऑन द टफर्स और वॉन पॉडकास्ट पर बीबीसी स्पोर्ट पर कहा कि वे (भारत) अपनी टीम को तीन दिन पहले चुनने के बाद थोड़ा आश्वस्त हो गए थे और दो स्पिनरों को खिलाया जबकि उन्हें अच्छी तरह से पता था कि गेम के दौरान काफी ज्यादा बारिश होने वाली थी। इसलिए काफी ज्यादा सीम गेंदबाजी की गयी थी। भले ही उनके स्पिनर विश्वस्तरीय हों, लेकिन वे वहां खुद से थोड़ा दूर हो गए।
कुक ने फाइनल में भारत की हार के पीछे की मुख्य वजह का किया खुलासा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट के कई जानकारों ने इस बात को स्वीकारा था कि भारतीय टीम को अभ्यास मैच की कमी खल सकती है और एलेस्टेयर कुक भी इस बात से सहमत नजर आये। भारतीय टीम ने फाइनल से पहले इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेला था, जबकि न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।
कुक ने कहा कि मैंने पहले ही इस तथ्य को ध्यान में रखकर कहा था कि न्यूजीलैंड उस गेम को पूरी तरह से जीतने जा रहा है क्योंकि उनके पास मैच प्रैक्टिस थी। इंग्लैंड के खिलाफ वो दो टेस्ट तैयारियों के लिहाज से पूरी तरह से सही थे। इंट्रा-स्क्वॉड मैच उतने ही अच्छे होते हैं, जितने आपके इरादे। इन मैचों में उतनी तीव्रता देखने को नहीं मिलती है। पहला घंटा शायद वास्तव में प्रतिस्पर्धी रहता है लेकिन सब कुछ धीरे-धीरे कम हो जाता है। इस तरह से भारत कठिनाई में था।