क्रिकेट न्यूज: एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी। एल्बी मोर्कल ने लगभग 20 साल तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेला और आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2015 में भारत के खिलाफ खेला था।

Ad

एल्बी मोर्कल ने अपने ट्वीट में कहा ' मेरा करियर अब समाप्त हो चुका है और ये काफी शानदार रहा है। इससे काफी अच्छी और बुरी यादें जुड़ी हुई है लेकिन मुझे काफी लंबे समय तक खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और टाइटन्स क्रिकेट को मेरा धन्यवाद। अब मैं दूसरी तरफ से क्रिकेट का लुत्फ उठाउंगा।'

Ad

एल्बी मोर्कल को पहली बार साल 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था। उन्होंने 1999 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में एकमात्र टेस्ट मैच खेला, जिसमें 58 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। वहीं 58 वनडे मैचों में 23.69 की औसत से मोर्कल ने 782 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 50 विकेट भी उन्होंने एकदिवसीय मैचों में चटकाए। मोर्कल के टी20 करियर की अगर बात करें तो 50 मैचों में 21.18 की औसत से उन्होंने 572 रन बनाए और 26 विकेट भी लिए।

इसके अलावा एल्बी मोर्कल 2008 से लेकर 2013 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने चेन्नई के लिए 827 रन बनाए और 86 विकेट भी लिए। 2012 के आईपीएल सीजन में उन्होंने विराट कोहली के एक ही ओवर में 28 रन बनाए थे। इसके बाद 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और 2015 में वो दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम का हिस्सा थे। 2016 के बाद से उन्होंने आईपीएल नहीं खेला।

एल्बी मोर्कल ने अपने परिवार और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके करियर में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इनके सपोर्ट के बिना ये सब हासिल करना असंभव था।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications