Social media user slams Natasa Stankovic Instagram video: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। हार्दिक पांड्या अपने शानदार खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को भले ही कई महीने बीत गए हो लेकिन दोनों का रिश्ता आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहता है। वहीं फैंस भी अपने फेवरेट क्रिकेटर की एक्स वाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। फैंस का मानना है कि नताशा अपने सबसे करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स को डेट कर रही हैं।
नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं जिसकी वजह से फैंस अक्सर नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ अलेक्जेंडर की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने नताशा पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बड़ी बात कही है।
नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया यूजर ने बनाया निशाना
अलेक्जेंडर एलिक्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह और नताशा एक साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों का यह वीडियो काफी फनी है, वहीं अलेक्जेंडर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि दो तरह के दोस्त (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।
फैंस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं नताशा स्टेनकोविक से जुड़े कई कमेंट भी इस पोस्ट पर देखने को मिले। एक सोशल मीडिया यूजर ने नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर के वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि हार्दिक से एलिमनी ली और फिरंगी (फिरंगी विदेशी शख्स को कहा जाता है) के साथ जमी।
गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स एक ही देश के रहने वाले हैं। दोनों सर्बियाई मॉडल हैं। करियर के शुरुआती दौर में अलेक्जेंडर का नाम बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ जुड़ चुका है। पिछले कुछ समय में भी अलेक्जेंडर को दिशा के साथ देखा गया है। अब यह अलेक्जेंडर ही बता सकते हैं कि वह किसे डेट कर रहे हैं।