Social media user trolls Aleksandar Alex Ilic: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस साल जुलाई महीने में ही नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हुआ है। तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्या संग सर्बिया वापस चली गई थीं। वही तलाक के कुछ महीने बाद नताशा बेटे के बाद हार्दिक के शहर मुंबई वापस आ गईं। नताशा स्टेनकोविक जब से मुंबई वापस आईं, अक्सर अपने सबसे करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ नजर आती हैं। जिम हो या कोई भी इवेंट, नताशा अक्सर अलेक्जेंडर के साथ जाना कंफर्ट फील करती हैं।
अलेक्जेंडर का साथ नताशा के लिए कंफर्ट जोन जैसा हो लेकिन इन दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रुमर्स आते हैं। दावा किया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, कुछ न्यूज साइट्स उन्हें नताशा का कजिन भी बताती हैं। हालांकि, नताशा के कारण अलेक्जेंडर अकसर ट्रोल हो जाते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। एलेक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें सोशल मीडिया यूजर ने नताशा और अलेक्जेंडर के रिश्ते को नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या और अलेक्जेंडर के रिश्ते का मजाक बनाते हुए खास कमेंट किया है।
अलेक्जेंडर एलिक्स हुए ट्रोल
गौरतलब है कि अलेक्जेंडर का क्रिकेट से कोई नाता नहीं है, फिर भी उन्हें क्रिकेट के फैंस बखूबी स्टॉक करते हैं। इसकी वजह है हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक। नताशा को ज्यादातर अलेक्जेंडर के साथ स्पॉट किया जाता है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब स्टॉक करते हैं। वहीं अलेक्जेंडर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है।जिसमें उन्होंने अपनी जिम करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं।
उनके इस पोस्ट पर हार्दिक से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला। सोशल मीडिया यूजर ने हार्दिक और अलेक्जेंडर के रिश्ते के मजे लेते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि हार्दिक का साला। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ कमेंट देखने को मिला हो। अलेक्जेंडर की अधिकतर पोस्ट पर हार्दिक पांड्या से जुड़ा कमेंट जरुर देखने को मिलता है।