हार्दिक से विवाद के बीच जिससे जुड़ा था नताशा का नाम, उस शख्स ने हॉट फोटो पर किया खास कमेंट

Neeraj
Aleksandar Alex Ilic and natasa stankovic Instagram
Aleksandar Alex Ilic and natasa stankovic Instagram

Aleksandar Alex comment on Natasa Stankovic Photo: नताशा स्टेनकोविक भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद से चर्चा में बनी रहती हैं। वह अपने बेटे अगत्स्य के साथ सर्बिया में वक्त बिता रही हैं। इन दिनों वह सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ अपनी अपडेट साझा करती रहती हैं। इस बीच शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक हॉट फोटो साझा की और इस पर उनके करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स ने खास कमेंट किया है।

बता दें कि अलेक्जेंडर एलेक्स वही शख्श हैं, जिनका नताशा के साथ नाम जुड़ चुका है और मीडिया में यहां तक खबरें थीं कि उनकी ही वजह से हार्दिक और नताशा के बीच विवाद भी शुरू हुआ था। दोनों के अलग होने से पहले भी नताशा को अलेक्जेंडर के साथ कई जगहों पर स्पॉट किया गया था और इस दौरान दोनों काफी खुश भी दिख रहे थे।

अलेक्जेंडर एलेक्स ने नताशा की फोटो पर किया खास कमेंट

दरअसल, शनिवार (31 अगस्त) को नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की। फोटो में वह शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और इस दौरान काफी खूबसूरत दिख रही हैं। नताशा की खूबसूरती देखकर अलेक्जेंडर खुद को उनकी तारीफ किए बिना नहीं रोक पाए और तीन हॉट इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। अलेक्जेंडर और नताशा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं इसके बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं है। अलेक्जेंडर अक्सर कई बॉलीवुड अभिनेत्रिओं के साथ भी नजर आते रहते हैं।

नताशा स्टेनकोविक की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट
नताशा स्टेनकोविक की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

नताशा हार्दिक से अलग होने के बाद भी सोशल मीडिया पर रहस्मयी पोस्ट साझा करती रहती हैं। फैंस उनकी इन स्टोरीज को हार्दिक के साथ जोड़ने का मौका नहीं छोड़ते हैं। दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या की बात करें तो वह अपनी पत्नी और बच्चे से अलग होने के बाद विदेशी में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं।

हार्दिक भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी अपडेट को साझा करना नहीं भूलते हैं। इस दौरान उनका नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ भी जुड़ा। फैंस के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अपने रिश्ते को छुपा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now