Fans comment on Aleksandar Ilic instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। नताशा स्टेनकोविक जब से हार्दिक पांड्या से अलग हुई हैं, उनका नाम उनके करीबी दोस्त के साथ जोड़ा जाता है। लेकिन अलेक्जेंडर एलिक्स की सोशल मीडिया पोस्ट देख फैंस का सिर घूम गया है कि वह साबित क्या करना चाहते हैं, आखिर वह डेट किसे कर रहे हैं। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
अलेक्जेंडर एलिक्स पर फैन ने उठाया सवाल
दरअसल अलेक्जेंडर एलिक्स ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट में अलेक्जेंडर एलिक्स ने एक वीडियो समेत पांच तस्वीरें शेयर की हैं। दो तस्वीरों ( पहली और तीसरी) में अलेक्जेंडर एलिक्स, अपनी सबसे करीबी दोस्त नताशा स्टेनकोविक के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं चार नंबर वाली तस्वीर में अलेक्जेंडर एलिक्स अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ नजर आ रहे हैं।
नताशा स्टेनकोविक और दिशा पाटनी की तस्वीरें एक ही पोस्ट पर देखकर फैंस का सिर घूम गया, एक फैन ने अलेक्जेंडर एलिक्स की पोस्ट पर कमेंट कर पूछा कि दिशा के साथ पुरानी तस्वीरें डालकर क्या साबित करना चाहते हो (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।
अलेक्जेंडक एलिक्स और नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता
गौरतलब है कि अलेक्जेंडर एलिक्स को कभी नताशा स्टेनकोविक के साथ देखा जाता है तो कभी दिशा पाटनी के साथ देखा जाता है। गौर करने वाली बात यह भी है कि अलेक्जेंडर एलिक्स अपने साथ वाली दिशा पाटनी की पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर बखूबी शेयर करते हैं, जिससे फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं कि अलेक्जेंडर और नताशा स्टेनकोविक का क्या रिश्ता है या फिर अलेक्जेंडर जिसको डेट कर रहे हैं वह कौन है। क्योंकि अभी सार्वजनिक तौर पर यह पता नहीं चला है कि नताशा स्टेनकोविक किसे डेट कर रही है। हालांकि तलाक के पहले और तलाक के बाद दोनों ही मौकों पर नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स के अफेयर होने की खबर सोशल मीडिया पर आई थी। इस रिश्ते की क्या सच्चाई है यह बात यह दोनों (नताशा और अलेक्जेंडर) ही बता सकते हैं।