Alex Carey big record: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया में है, जहां कंगारू टीम का श्रीलंका में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच चल रहा है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गॉल में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने मैच के तीसरे दिन एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली। उन्होंने इस टेस्ट के दूसरे दिन ही शानदार शतक पूरा कर लिया था। जिसके बाद तीसरे दिन उन्होंने 150 रन का व्यक्तिगत स्कोर पूरा करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वो कीर्तिमान जो आज तक कोई ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका।
एशिया में 150 रन की पारी खेलने वाले पहले कंगारू विकेटकीपर
जी हां... इस टेस्ट मैच की पहली पारी में एलेक्स कैरी ने जैसे ही 150 रन का आंकड़ा छुआ, इसके साथ ही वो एशिया में 150 रन का स्कोर बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इयान हीली, एडम गिलक्रिस्ट और ब्रेड हैडिन जैसे कई दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया में खेले। लेकिन किसी भी बल्लेबाज को 150 रन के स्कोर को हासिल करने में सफलता नहीं मिल सकी। लेकिन कैरी ने ये खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में कैरी ने खेली 156 रन की शानदार पारी
कंगारू टीम के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने 188 गेंदों का सामना करते हुए 156 रन की पारी खेली। इस दौरान कैरी के बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के भी निकले। उनके टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने करीब 3 साल पहले अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। कैरी की इस खास उपलब्धि ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार करा दिया है।
बता दें कनी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी के 257 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 414 रन बनाने में सफल रही है। कंजौर टीम ने पहली पारी के आधार पर 157 रन की लीड हासिल की है।