भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) से पहले कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से वो किस तरह से समय-समय पर सलाह लेते रहते हैं और उनके साथ उनका बॉन्ड कितना अच्छा है।
एलेक्स कैरी की अगर बात करें तो 2021 के एशेज सीरीज में अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान एडम गिलक्रिस्ट से ही उन्हें कैप मिली थी। इस वक्त वो कंगारू टीम का नियमित हिस्सा है। गिलक्रिस्ट से एलेक्स कैरी समय-समय पर सलाह लेते रहते हैं।
एडम गिलक्रिस्ट ने मुझे मेरा डेब्यू टेस्ट कैप दिया था - एलेक्स कैरी
आईसीसी से बातचीत में एलेक्स कैरी ने कहा "एक विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये एक बहुत ही छोटा ग्रुप है। एडम गिलक्रिस्ट ने मुझे मेरा बैगी ग्रीन कैप दिया और मैं बचपन से ही उनका फैन रहा हूं। ब्रैड हैडिन वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। मैंने इयान हीली के साथ भी काम किया हुआ है। इसके अलावा ग्राहम मानू, टिम पेन और मैथ्यू वेड भी हैं। इन खिलाड़ियों के विचारों को सुनना काफी शानदार होता है। ये हमेशा अपनी सलाह और सपोर्ट के लिए तैयार रहते हैं।"
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्कस हैरिस का चयन हुआ है। मध्यक्रम बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबुशेन और कैमरन ग्रीन को चुना गया है। स्पिन विभाग में दिग्गज स्पिनर नाथन लायन, टॉड मर्फी को सेलेक्ट किया गया है तो तेज गेंदबाजी का दारोमदार मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस के कन्धों पर रहेगा। वहीं विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिश को जगह मिली है।