टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान नॉटिंघमशायर ने वूरस्टरशायर को 10 विकेट से, ग्लूस्टरशायर ने केंट को 8 विकेट से और लीस्टरशायर ने डर्बीशायर को 42 रनों से हरा दिया।
पहले मुकाबले की अगर बात करें तो वूरस्टरशायर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना पाई। जैक लिब्बी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 गेंद पर 29 रन बनाए। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। नॉटिंघमशायर की तरफ से समित पटेल ने 4 ओवरों में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
ये भी पढ़ें: अगर हमारी टीम की लीड थोड़ी और होती तो ज्यादा बेहतर होता, न्यूजीलैंड के गेंदबाज का बयान
एलेक्स हेल्स ने 24 गेंद पर ताबड़तोड़ 60 रन बनाए
जवाब में नॉटिंघमशायर ने इस लक्ष्य को 6.2 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। जो क्लार्क ने 14 गेंद पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं एलेक्स हेल्स ने 24 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए।
दूसरे मुकाबले में केंट ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जैक क्रॉली ने 29 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। जवाब में ग्लूस्टरशायर ने 13.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंद पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली।
तीसरे मैच में लीस्टरशायर ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। ल्युइस किम्बर ने 28 गेंद पर 53 रन बनाए। जवाब में डर्बीशायर की टीम 18.4 ओवर में 132 रन पर ही सिमट गई।
ये भी पढ़ें: अंडर-19 क्रिकेट के 3 खिलाड़ी जो आगे चलकर भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर बन सकते हैं