एलेक्स हेल्स ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, खास चीज को लेकर जताई खुशी

Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन ओवरऑल वो इससे खुश हैं। एलेक्स हेल्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वापसी करना और टीम के लिए ट्रॉफी जीतना उनके लिए काफी शानदार रहा।

एलेक्स हेल्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 11 टेस्ट, 70 एकदिवसीय और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 47 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जिताने में हेल्स का काफी बड़ा योगदान रहा था।

मुझे अपने करियर पर गर्व है - एलेक्स हेल्स

स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एलेक्स हेल्स ने अपने करियर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं अपने करियर पर गर्व कर सकता हूं और मुझे काफी खुशी है कि वर्ल्ड कप के दौरान मुझे एक और मौका मिला। कई सारे निराशाजनक लम्हे भी मेरे करियर के दौरान आए। इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए मैंने कुछ गलतियां भी की। अगर मैं उस समय में वापस जा सकूं तो फिर कुछ चीजों को चेंज करना चाहुंगा लेकिन अब मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता। जब ये चीजें हुई थीं तो काफी खराब लग रही थीं लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है आप भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ते जाते हैं। कुछ चीजें थीं जिनको मैं अलग तरह से हैंडल कर सकता था और तब उसका नतीजा अलग हो सकता था। हालांकि अब मैं इन चीजों को बदल नहीं सकता हूं। मैंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया और आज जहां पर हूं उस पर मुझे गर्व है।

Quick Links