वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे एलेक्स हेल्स, दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

BBL - Sydney Thunder v Sydney Sixers
BBL - Sydney Thunder v Sydney Sixers

पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एलेक्स हेल्स इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हार्मिसन के मुताबिक एलेक्स हेल्स टी20 मोड में हैं और काफी कम ही उम्मीद है कि उन्हें 50 ओवरों की क्रिकेट में मौका दिया जाएगा।

एलेक्स हेल्स ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने 42.40 की औसत से 212 रन बनाए थे। हेल्स ने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे 2019 में खेला था। यही वजह है कि हार्मिसन को नहीं लगता है कि अब वनडे में हेल्स की वापसी होगी।

एलेक्स हेल्स को नहीं मिलेगा वर्ल्ड कप टीम में मौका - स्टीव हार्मिसन

द मिरर में छपी खबर के मुताबिक हार्मिसन ने कहा कि हेल्स को वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम में मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि एलेक्स हेल्स वर्ल्ड कप के लिए भारत जा रहे हैं। मेरे हिसाब से एलेक्स काफी अच्छे टी20 मोड में हैं। वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं, टी20, द हंड्रेड और इन सबका हिस्सा हैं। मुझे काफी हैरानी होगी अगर इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों के कंपटीशन के लिए उन्हें दोबारा टीम में लाती है। ऐसा नहीं है कि वो अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं लेकिन अब चीजें हाथ से निकल चुकी हैं। मेरे हिसाब से अगर जेसन रॉय ने साउथ अफ्रीका में और रन बना दिए होते तो फिर इसमें कोई शक ही नहीं रहता कि जेसन रॉय इंग्लैंड के ओपनर के तौर पर भारत जाएंगे या नहीं जाएंगे।

आपको बता दें कि एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका अदा की थी लेकिन देखने वाली बात होगी कि उसके आधार पर वनडे में उन्हें जगह मिलती है या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now