युवा खिलाड़ी का तूफानी प्रदर्शन, बाबर आजम फ्लॉप; फिर भी टीम को मिली रिकॉर्ड जीत

Neeraj
विकेट का जश्न मनाते पेशावर जाल्मी के खिलाड़ी (photo credit: X/@thePSLt20)
विकेट का जश्न मनाते पेशावर जाल्मी के खिलाड़ी (photo credit: X/@thePSLt20)

Peshawar Zalmi beat Multan Sultans: पेशावर जालमी ने पाकिस्तान सुपर लीग में शनिवार की रात रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तान को 120 रनों से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। यह PSL इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हो गई है। जालमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 227/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मुल्तान की टीम मात्र 107 रन पर सिमट गई। इस सीजन ये जालमी की पहली जीत है तो वहीं मुल्तान को लगातार तीसरी हार मिली है। जालमी की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर तक पांच रन पर दो विकेट गिर चुके थे, जिनमें कप्तान बाबर आजम (2 रन) और सैम अयूब शामिल थे।

Ad

इसके बाद मोहम्मद हारिस ने आक्रामक अंदाज़ में 21 गेंदों पर 45 रन ठोक डाले। उन्होंने टॉम कोहलर-कैडमोर (52 रन, 30 गेंद, 5 छक्के) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। हुसैन तलत ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए, लेकिन असली आतिशबाज़ी नंबर सात पर आए बल्लेबाज अब्दुल समद और मिचेल ओवेन ने की। ओवेन ने केवल 15 गेंदों में 34 रन (चार छक्के) बनाए जबकि समद ने 14 गेंदों पर 40 रन जड़ दिए जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। आखिरी ओवर में उबैद शाह ने समद को आउट किया, लेकिन तब तक जालमी 200 के पार जा चुका था।

227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान की शुरुआत भी लड़खड़ा गई। चौथे ओवर में सैम अयूब ने कप्तान मोहम्मद रिजवान को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। फिर 10वें ओवर में युवा तेज गेंदबाज अली रजा ने लगातार दो गेंदों में माइकल ब्रैसवेल और एश्टन टर्नर को आउट कर मुल्तान की रीढ़ तोड़ दी। रजा ने कुल चार विकेट लिए, जबकि आरिफ याकूब ने तीन और ओवेन ने पांच गेंदों में दो विकेट चटकाए। मुल्तान की ओर से केवल उस्मान खान ने थोड़ी उम्मीद जगाई, उन्होंने 22 गेंदों में 44 रन बनाए। पूरी टीम 15.5 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। जालमी की इस रिकॉर्ड जीत में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications