1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के तरीके को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कीर्ति आजाद ने कहा है कि जिस तरह से विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया उससे वो जरूर दुखी हुए होंगे।
दरअसल विराट कोहली को हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका टूर पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। विराट कोहली ने कहा कि कप्तानी से हटाए जाने से पहले उनसे कोई चर्चा नहीं की गई थी, बस उन्हें ये कह दिया गया कि वो अब वनडे के कप्तान नहीं रहेंगे।
विराट कोहली को जिस तरह से बताया गया वो उससे दुखी होंगे - कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद का कहना है कि जिस तरह से कोहली को हटाया गया है उससे वो जरूर दुखी हुए होंगे। उनके मुताबिक विराट कोहली को इस बारे में काफी पहले बता देना चाहिए था। उन्होंने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा,
जब आप किसी भी फॉर्मेट की कप्तानी में बदलाव करते हैं तो फिर बोर्ड प्रेसिडेंट को इसके बारे में बताते हैं। विराट निराश नहीं हैं बल्कि जिस तरह से उन्हें कप्तानी से हटाए जाने के बारे में बताया गया उससे वो दुखी हैं। मैं ये नहीं कहना चाहता हूं। सभी सेलेक्टर्स काफी बेहतरीन हैं लेकिन अगर उनके कुल मैचों की संख्या मिला दी जाए तो वो विराट कोहली की आधी भी नहीं होगी।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और इसके बाद उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया। अब वो केवल टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।