Player slots left for each team IPL Auction 2025: विश्व क्रिकेट की सबसे फेवरेट और सबसे रोमांचक टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए नीलामी का दिन आ गया। आज यानी 24 और 25 नवंबर को देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ियों पर महाबोली लगायी जाएगी। सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहे इस मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने सेट पूरी तरह से तैयार कर लिया है और वहां पर सभी टीमों के ऑफिशियल्स ने जमावड़ा लगा दिया है।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस बार 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से बीसीसीआई ने आखिर में 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया। जिसके बाद 3 और खिलाड़ियों को इसमें जगह दी और अब सभी टीमों के पास मेगा ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी मैदान में होंगे। इन खिलाड़ियों को लेकर 10 फ्रेंचाइजी अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आने वाली है।
एक टीम को अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार करने की छूट
इस महा नीलामी से पहले पिछले ही महीने 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट बोर्ड को सौंप दी। जिसमें कुछ टीमों ने अपने सभी 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो बाकी टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को बरकरार रखते हुए बाकी प्लेयर्स को रिलीज कर दिया। ऐसे में अब सभी टीमों के स्क्वॉड में कितने स्लॉट खाली हैं और इनमें से कितने विदेशी खिलाड़ियों की स्लॉट खाली हैं ये देखना भी जरूरी हैं।
किस टीम के पास बचे हैं कितने स्लॉट?
आईपीएल के नियम के अनुसार तो सभी टीमों को अपने साथ अधिकतम 25 खिलाड़ियों को स्क्वॉड तैयार करने की छूट है। जिसमें से कम से कम एक टीम के स्क्वॉड में 18 खिलाड़ी जरूरी हैं। जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी अधिकतम रखे जा सकते हैं। तो चलिए आपको सभी टीमों की एक लिस्ट बताते हैं जिसमें किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली हैं और इनमें से कितने विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट को भरना होगा।
सभी टीमों के पास बचे हुए स्लॉट एक नजर में
चेन्नई सुपर किंग्स- 20 प्लेयर्स स्लॉट (7 विदेशी)
दिल्ली कैपिटल्स- 21 प्लेयर्स स्लॉट ( 7 विदेशी)
गुजरात टाइटंस- 20 प्लेयर्स स्लॉट (7 विदेशी)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 19 प्लेयर्स स्लॉट (6 विदेशी)
लखनऊ सुपरजायंट्स- 20 प्लेयर्स स्लॉट (7 विदेशी)
मुंबई इंडियंस- 20 प्लेयर्स स्लॉट (8 विदेशी)
पंजाब किंग्स- 23 प्लेयर्स स्लॉट (8 विदेशी)
राजस्थान रॉयल्स- 19 प्लेयर्स स्लॉट (7 विदेशी)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 22 प्लेयर्स स्लॉट (8 विदेशी)
सनराइजर्स हैदराबाद- 20 प्लेयर्स स्लॉट (5 विदेशी)