Targeted Players of all 10 teams in IPL 2025 Mega Auction: विश्व क्रिकेट की सबसे फेवरेट टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस ऑक्शन के शुरू होने में अब एक दिन से भी कम वक्त बचा है। सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में नीलामी का सेट पूरी तरह से तैयार है, तो वहीं आईपीएल की तमाम 10 फ्रेंचाइजी अपनी प्लानिंग के साथ पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं।
इस मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमें रिटेंशन की डेडलाइन के बाद से ही रणनीति बनाने में जुट गई थी। जहां टीमें अपनी जरूरत और संतुलन के हिसाब से खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी। इसमें कुछ तो ऐसे नाम होंगे, जिन्हें कई टीमें अपने पाले में करना चाहेगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, सभी 10 टीमों के प्रेडिक्टेड टारगेटेड प्लेयर्स, जिन पर वो लगा सकते हैं दांव।
1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, डेवॉन कॉनवे, फाफ डू प्लेसी, आर अश्विन, तुषार देशपांडे, रचिन रवींद्र, लियम लिविंगस्टोन, मार्को यानसेन, मोहम्मद शमी।
2.दिल्ली कैपिटल्स (DC)
जैक फ्रेजर-मैकगर्क, फिल साल्ट, मार्को यानसेन, जोस बटलर, कगिसो रबाडा, श्रेयस अय्यर, ट्रेंट बोल्ट, मार्कस स्टोइनिस, अर्शदीप सिंह।
3.गुजरात टाइटंस (GT)
मोहम्मद शमी, नूर अहमद, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस।
4.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क, भुवनेश्वर कुमार, राहुल त्रिपाठी।
5.लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)
आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, यश ठाकुर, नवीन उल हक, ट्रेंट बोल्ट, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या।
6.मुंबई इंडियंस (MI)
ईशान किशन, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, जोफ्रा आर्चर, वॉशिंगटन सुंदर, नमन धीर, नेहल वढ़ेरा, अंशुल कंबोज, मार्को यानसेन।
7.पंजाब किंग्स (PBKS)
ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, सैम करन, आशुतोष शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, लियम लिविंगस्टोन, मार्को यानसेन।
8.राजस्थान रॉयल्स (RR)
जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, फिल साल्ट, नूर अहमद।
9.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)
केएल राहुल, ऋषभ पंत, मार्को यानसेन, श्रेयस अय्यर युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसरंगा, सैम करन।
10.सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
ट्रेंट बोल्ट, राहुल त्रिपाठी, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, नूर अहमद, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन।