#3. राहुल द्रविड़:
राहुल द्रविड़ ने 1999 से 2007 तक तीन बार वर्ल्ड कप खेला है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। साल 1999 में वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने वर्ल्ड कप के 22 मैचों में 61.42 की औसत से 860 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ सौरव गांगुली के साथ मिलकर 318 रनों की शानदार साझेदारी भी की थी। उन्होंने इस मैच में 143 रन बनाए थे।
#4. ब्रायन लारा:
ब्रायन लारा के बारे में जितना कहा जाय उतना ही कम है। 5 बार वर्ल्ड कप खेलने के बावजूद भी उन्होंने कभी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। ब्रायन लारा ने वर्ल्ड कप के 34 मैचों में 1225 रन बनाए हैं। वे साल 1992, 1996 और 2003 में अपने टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहे हैं। वर्ल्ड कप 1996 के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदों पर 111 रनों की पारी उनकी सबसे यादगार पारी रही है।