वर्ल्ड कप का खिताब कभी नहीं जीतने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

Enter caption

#5. जैक कैलिस:

Enter caption

जैक कैलिस को वन-डे और टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कहना अनुचित नहीं होगा। जैक कैलिस ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में 80.83 की औसत से 485 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। उन्होंने 34 वर्ल्ड कप मैचों में 45.92 की औसत से 1148 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 21 विकेट भी चटकाए हैं।

#6. लांस क्लूजनर:

Enter caption

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूजनर का वर्ल्ड कप 1999 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उनकी छवि एक हार्ड हिटर बल्लेबाज के रूप में थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट में कुल 281 रन बनाए थे जबकि मात्र 2 बार आउट हुए। इसके अलावा उन्होंने कुल 17 विकेट भी चटकाए थे। उन्होंने 14 वर्ल्ड कप में 124.0 की औसत से 372 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.7 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने 22.13 की औसत से 22 विकेट भी चटकाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now