#7. मार्क बाउचर:
दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर अपने टीम के लिए जितने ही अच्छे विकेट के पीछे प्रदर्शन करते थे उतना ही शानदार निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते थे। वे वनडे क्रिकेट में 425 बार (403 कैच और 22 स्टंपिंग) बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 25 वर्ल्ड कप मैचों की 19 पारियों में 27.21 की औसत से 381 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वर्ल्ड कप 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी 23 गेंदों पर 52 रन की पारी सबसे यादगार पारी थी।
#8. अनिल कुंबले:
दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप की 18 मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 22.83 की औसत से 31 विकेट चटकाए हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ 4/32 की गेंदबाजी प्रदर्शन उनका सबसे यादगार वर्ल्ड कप प्रदर्शन रहा। अनिल कुंबले ने 1996 में वर्ल्ड कप डेब्यू किया था। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 18.73 की औसत से 15 विकेट चटकाए थे।