#9. कर्टली एम्ब्रोज:
कर्टली एम्ब्रोज ने 1992 से लेकर 1999 तक तीन वर्ल्ड कप संस्करणों में हिस्सा लिया है। कर्टली एम्ब्रोज इस समय वेस्टइंडीज टीम के कोच हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप की 17 मैचों में 20.79 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 1999 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 10-4-8-2 का शानदार प्रदर्शन किया था।
#10. एलन डोनल्ड:
वर्ल्ड कप 1999 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम गेंद पर रनआउट सबके ज़ेहन में आता है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका का खिताब जीतने का सपना टूट गया था। उन्होंने 25 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 37 विकेट चटकाए हैं। वर्ल्ड कप 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 4/17 का यादगार प्रदर्शन किया था।
#11. रिचर्ड हेडली:
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज रिचर्ड हेडली को 'स्विंग का सुल्तान' कहा जाता है। उन्होंने 13 वर्ल्ड कप मैचों में 22 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 5/25 का यादगार प्रदर्शन किया था। रिचर्ड हेडली न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लिए।