ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) ने अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। एलन बॉर्डर के मुताबिक उन्हें पर्किंसन नामक गंभीर बीमारी है और इस बीमारी के होते हुए अगर वो 80 साल तक जीवित रह जाते हैं तो फिर ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। 68 वर्षीय एलन बॉर्डर ने बताया कि उन्हें 2016 में ही ये बीमारी हो गई थी।
पार्किंसन बीमारी एक तरह का मूवमेंट डिसऑर्डर है, जिसमें हाथ या पैर से दिमाग में पहुंचने वाली नसें काम करना बंद कर देती हैं। 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों में यह बीमारी आम तौर पर देखी जा सकती है। एलन बॉर्डर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें भी ये गंभीर बीमारी है।
न्यूजकॉर्प से बातचीत के दौरान एलन बॉर्डर ने अपनी इस गंभीर बीमारी के बारे में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा,
मैं न्यूरोसर्जन के पास गया और उन्होंने बताया कि मुझे पर्किंसन की बीमारी है। जिस तरह से आप चलकर आए आपकी बांह आपकी तरफ झुकी हुई थी और मूव नहीं कर रही थी।
मैं एक और शतक नहीं लगा पाउंगा - एलन बॉर्डर
एलन बॉर्डर ने बताया कि उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारे में पहले लोगों को क्यों नहीं बताया था। इस पर उन्होंने कहा,
मैं काफी प्राइवेट इंसान हूं और मैं नहीं चाहता हूं कि लोग इन चीजों को लेकर मेरे लिए दुख जताएं। लोग परवाह करते हैं या नहीं आप नहीं जानते लेकिन मुझे पता है कि एक दिन लोग नोटिस जरूर करेंगे। मुझे फीलिंग आ रही है कि मैं काफी ज्यादा बेहतर हूं और मुझे किसी तरह का कोई डर नहीं है। मैं 68 साल का हूं अगर मैं 80 साल तक जीवित रहता हूं तो फिर ये चमत्कार होगा। मेरा एक दोस्त डॉक्टर है और मैंने कहा कि अगर मैं 80 साल तक जीवित रहता हूं तो फिर ये चमत्कार होगा और उसने कहा कि ये चमत्कार होगा। अब मैं अपने जीवन में एक और शतक नहीं लगाने वाला हूं, ये बात तो तय है।