"ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज को सीखना होगा कि एशियाई पिचों पर कैसे खेलना है", एलेन बॉर्डर का बयान

ट्रेविस हेड का पाकिस्‍तान और श्रीलंका में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा
ट्रेविस हेड का पाकिस्‍तान और श्रीलंका में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व कप्‍तान एलेन बॉर्डर (Allan Border) का विचार है कि मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को भारत दौरे (Australia's tour of India) से पहले सीखने की जरूरत है कि स्पिन को कैसे खेलना है।

बॉर्डर ने सलाह दी कि हेड को उप-महाद्वीप में मैथ्‍यू हेडन के खेलने की तकनीक को देखना चाहिए और अपनी बल्‍लेबाजी तकनीक में उसी प्रकार बदलाव करना चाहिए।

बॉर्डर ने हेड को यह सलाह इसलिए दी क्‍योंकि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज का पाकिस्‍तान और श्रीलंका दौरों पर प्रदर्शन बेहद खराब रहा। एशियाई पिचों पर ट्रेविस हेड 15.17 की खराब औसत से केवल 91 रन बना सके, जिसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 26 रन था।

बॉर्डर के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'ट्रेविस हेड को बैठकर ऐसी मेथड पर काम करने की जरूररत, जो बेहतर हो। मैंने स्पिन होती पिचों पर बल्‍लेबाजी के बारे में उनसे कुछ बातें की। हेड को सीखना होगा कि स्‍वीप खेले और इसे अच्‍छी तरह खेले। उसे अपने पैरों का उपयोग भी करना होगा।'

बॉर्डर ने आगे कहा, 'छोटी चीजें हैं, जिन्‍हें सुधारने की जरूरत है। हेड टर्निंग बॉल के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बहुत अच्‍छे बल्‍लेबाज हैं। उन्‍हें स्पिनर्स के खिलाफ काम करने की जरूरत है। स्‍वीप शॉट, अपने पैरों का उपयोग, फ्रंटफुट पर खेलना और जब डिफेंस करने की कोशिश करें तो हल्‍के हाथों से खेलना इसमें शामिल है।'

एलेन बॉर्डर चाहते हैं कि ट्रेविस हेड पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर मैथ्‍यू हेडन से सीखे, जिनका एशियाई देशों में प्रदर्शन शानदार है। हेडन भी बाएं हाथ के बल्‍लेबाज थे और एशिया में 50.39 की औसत से 1663 रन बनाए। 2001 में भारत के खिलाफ सीरीज में भी हेडन काफी सफल रहे थे। जब उन्‍होंने 109.80 की औसत से 549 रन बनाए थे।

बॉर्डर ने कहा, 'मैथ्‍यू हेडन शानदार उदाहरण हं। आप ऐसे बच्‍चे के बारे में बात कर रहे हैं, जो गाबा पर साल में पांच मैच खेलता है और वाका... सिडनी पर गेंद टर्न होती है। सिडनी ऐसी जगह है जहां स्पिन गेंदबाज के खिलाफ अभ्‍यास किया जा सकता है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications