बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड (Allan Donald) का मानना है कि युवा तेज गेंदबाज इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) में खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने की शैली है। बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज इबादत को डेब्यू के बाद से टेस्ट विशेषज्ञ बना रखा है और उन्हें इस तमगे को हटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
इबादत ने अपना टेस्ट डेब्यू 2019 में किया, लेकिन वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तीन साल का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 2022 में सीमित ओवर क्रिकेट में डेब्यू किया। इबादत हुसैन ने सफेद गेंद क्रिकेट में डेब्यू करते ही प्रभावित किया। आयरलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 42 रन देकर चार विकेट लिए।
डोनाल्ड ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा, 'हम एक साल पहले जोहानसबर्ग में मिले थे। इबादत हुसैन ने काफी प्रभावित किया। अगर आप कहें कि उसे एक क्षेत्र में सुधार की जरुरत है तो मैं अब तक वो खोज रहा हूं।'
दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज ने कहा, 'इबादत के बारे में अच्छी बात यह है कि वो हमेशा मैच में रहता है और उसकी गेंद पर अगर चौका या छक्का लगे तो वो निराश नहीं होता है। आप जानते हैं कि वो हर मैच में विकेट लेने की कोशिश करता है। वो इस तरह का गेंदबाज है, जो कभी 145 से 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है। आप जानते हैं कि गति मैच में क्या प्रभाव छोड़ती है।'
डोनाल्ड ने कहा, 'इबादत एक एथलीट है और उसके साथ काम करके मजा आता है। वो शानदार प्रतिभा है। वो अब कहां पहुंच चुका है। वो तीनों प्रारूपों में नियमित बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। सभी के साथ हम छोटी चीजों पर काम कर रहे हैं और यह किसी भी चीज से ज्यादा रणनीतिक है। हम तीनों प्रारूपों में हर बार अपने खेल पर ध्यान देते हैं और इस तरह हम एक ग्रुप के रूप में काम करते हैं।'