बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। इसकी वजह काफी चौंकाने वाली है। दरअसल एलन डोनाल्ड ने 1997 में एक मैच के दौरान राहुल द्रविड़ को स्लेज किया था और अब जाकर उसके लिए उन्होंने माफी मांगी है।
25 साल पहले 1997 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में एक वनडे मुकाबला खेला गया था। उस दौरान एलन डोनाल्ड ने राहुल द्रविड़ को स्लेज करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। राहुल द्रविड़ ने उस मैच में सबसे ज्यादा 84 रन बनाए थे और एलन डोनाल्ड ने भी अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। हालांकि उस मैच में टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की थी लेकिन द्रविड़ को आउट करने के लिए उन्होंने स्लेजिंग की थी।
मैंने राहुल द्रविड़ को जो कुछ कहा था उसके लिए माफी मांगता हूं - एलन डोनाल्ड
अब द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर बांग्लादेश दौरे पर हैं और एलन डोनाल्ड भी इस वक्त बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हैं। उन्होंने 25 साल पहले हुई उस घटना के लिए राहुल द्रविड़ से माफी मांग ली है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
डरबन में एक वाकया हुआ था जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता हूं। द्रविड़ और सचिन हमारे खिलाफ काफी रन बना रहे थे। मैंने उस वक्त द्रविड़ को कुछ कहा था, हालांकि मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। मैं राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से सॉरी कहना चाहूंगा। मुझे उनका विकेट लेने के लिए कुछ ना कुछ करना था। हालांकि उस दिन मैंने उन्हें जो कुछ भी कहा उसके लिए अभी भी माफी मांगता हूं। इसलिए राहुल द्रविड़ अगर आप सुन रहे हैं तो फिर मैं आपके साथ डिनर पर जाना चाहूंगा।