बांग्लादेश ने अपने प्रमुख कोच को लेकर किया बड़ा फैसला, 2023 वर्ल्ड कप तक साथ आएंगे नजर 

तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है
तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Allan Donald) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में 2023 वर्ल्ड कप तक नजर आएंगे, जिसका आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है। इसकी पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की है।

एलन डोनाल्ड ने पिछले साल मार्च में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी और उनका कॉन्ट्रैक्ट 2022 टी20 वर्ल्ड कप था। इसके बाद, बीसीबी ने उन्हें भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी जिम्मेदारी निभाने को कहा गया।

बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस ने क्रिकबज को बताया,

डोनाल्ड का कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया है।

डोनाल्ड के लिए अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज होगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश दौरे पर आएगी। सीरीज के मैच 1 मार्च से 14 मार्च के बीच में ढाका और चटगांव में खेले जायेंगे।

यह समझा जा है है कि डोनाल्ड अपने वर्क परमिट वीजा का इंतजार कर रहे हैं और अधिकारियों के 22 फरवरी तक ढाका पहुंचने की उम्मीद है ताकि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी शुरू की जा सके।

बीसीबी को नवनियुक्त मुख्य कोच चंडिका हथुरूसिंघा के मार्गदर्शन में 23 फरवरी को इंग्लैंड सीरीज के लिए शिविर शुरू करने की उम्मीद है, जिनके 20 फरवरी तक पहुंचने की उम्मीद है।

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेलेगी बांग्लादेश

आयरलैंड को मई में होने वाली अपनी अंतिम सुपर लीग सीरीज में इंग्लैंड में बांग्लादेश की मेजबानी करने की उम्मीद है। बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि आयरलैंड ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने सूचित किया है कि वे इंग्लैंड में सीरीज की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे हैं।

क्रिकेट आयरलैंड अपने घर की बजाय इंग्लैंड में सीरीज खेलने को इच्छुक है क्योंकि उस दौरान आयरलैंड में बारिश की संभावना रहती है। देखना होगा कि आधिकारिक तौर पर कब चीजें सामने आती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications