ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) कॉफ स्ट्रेन यानी पिंडलियों में खिंचाव के कारण मंगलवार को मुंबई में भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेल पाएंगी। आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी ताहलिया मैक्ग्रा करेंगी, जो चौथे टी20 मुकाबले में हीली के बाहर होने के बाद, जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आईं थी। वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बेथ मूनी को एक बार फिर संभालनी पड़ेगी।
भारत दौरे के लिए नियमित कप्तान मेग लैनिंग की अनुपस्थिति में एलिसा हीली को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन चौथे टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उनके पिंडली (पैरों) में खिंचाव आया। उस मैच में हीली दोबारा मैदान पर नहीं आ पाई और मैक्ग्रा ने उनकी जगह कप्तानी की और सफलतापूर्वक 189 के टारगेट का बचाव किया। इस सप्ताह के अंत में ऑस्ट्रेलिया लौटने पर अपने हीली अपने कॉफ का एक्स-रे कराएंगी।
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम फरवरी में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मिड-जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है।
टूट जाएगा हीली का शानदार रिकॉर्ड
एलिसा हीली के चोटिल होकर बाहर होने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 107 टी20 मैच खेलने वाला उनका असाधारण रिकॉर्ड अब खत्म हो जाएगा।
उधर बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की कप्तानी करने वाली ताहलिया मैक्ग्रा को विश्वास था कि वो अपने देश की कप्तानी भी संभाल सकती हैं।
मैक्ग्रा ने सोमवार को मुंबई में संवाददाताओं से कहा, "मैं इस टीम में नेतृत्व के लिए नई हूं और बहुत कुछ सीख रही हूं और शायद यह मेरे लिए अच्छा ही है।"
ऑस्ट्रेलियन टीम में मूनी के साथ कौन ओपन करेगा, इसका फैसला अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन उनके पास बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस बारे में मैग्रा ने कहा, "हमने अभी तक इसका फैसला नहीं किया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं। फोबे लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) टीम में वापस आई हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके अलावा पेरी है और मैं खुद हूं। हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन्स हैं, लेकिन अभी हमें इंतजार करना होगा।"