T20 लीग के बीच से कप्तान बाहर, IND vs AUS सीरीज खेलने पर भी मंडराया खतरा

Women
Women's T20 Tri-Series Final - Australia v India - Source: Getty

Alyssa Healy doubtful for IND vs AUS Women's ODI Series: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली घरेलू टी20 लीग बिग बैश के मौजूदा सीजन से बाहर हो गई हैं। घुटने की चोट के कारण के कारण हीली अब डब्ल्यूबीबीएल के मौजूदा सीजन में नजर नहीं आएंगी और उनका बाहर होना सिडनी सिक्सर्स के लिए एक बड़ा झटका है। हीली अपनी चोट के कारण अब अगले महीने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकती हैं।

सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि बाएं घुटने में चोट लगने के बाद एलिसा हीली इस टूर्नामेंट में फिर से उनके लिए नहीं खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की वनडे सीरीज डब्ल्यूबीबीएल फाइनल के चार दिन बाद यानी 5 दिसंबर से शुरू होगी। अगर हीली समय रहते फिट नहीं हो पाईं तो फिर उनका टीम इंडिया के खिलाफ खेलना मुश्किल ही है।

एलिसा हीली WBBL के मौजूदा सीजन से हुईं बाहर

एलिसा हीली ने बॉडी मैनेजमेंट के कारण ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ सिक्सर्स के लिए विकेटकीपिंग नहीं की थी और टूर्नामेंट में पैर की चोट के साथ एंट्री की थी। हीली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान चोटिल हो गई थीं और अपनी टीम के लिए आखिरी कुछ मैच नहीं खेल पाई थीं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को भारत की तीन वनडे मैचों के लिए मेजबानी करनी है और इसके बाद तीन वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है।

हीली की चोट का आकलन अगले कुछ दिनों में किया जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड की घोषणा अगले सप्ताह के अंत में हो सकती है। माना जा रहा है कि हीली भले ही इन दो सीरीज से बाहर हो जाएं लेकिन चोट के कारण महिला एशेज में उनकी हिस्सेदारी पर कोई भी खतरा नहीं है। एशेज की शुरुआत 12 जनवरी से होनी है।

हीली की चोट सिक्सर्स के लिए एक गंभीर झटका है, जिन्हें डब्ल्यूबीबीएल फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी तीन मैच जीतने जरूरी हैं। अगर हीली अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाती हैं तो फिर उनकी जगह ताहलिया मैक्ग्रा एक बार फिर कप्तानी के मोर्चे पर नजर आ सकती हैं। मैक्ग्रा ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी यह भूमिका निभाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications