Alyssa Healy Will Miss WPL 2025 : वुमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले यूपी वारियर्स टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। एलिसा हीली अभी रेस्ट करना चाहती हैं और इसी वजह से वो वुमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में नहीं खेलेंगी।
एलिसी हीली ने पहले दो सीजन में यूपी वारियर्स की कप्तानी की थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली जबरदस्त जीत के बाद ऐलान किया कि वो वुमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का हिस्सा नहीं होंगी। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में मिली जीत के बाद एलिसा हीली ने कहा कि दुर्भाग्य से मुझे कुछ और महीने रेस्ट करना होगा। मुझे अपनी बॉडी पर ध्यान देना होगा।
एलिसा हीली की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गई थीं। इसके बाद से ही वो अपनी इस इंजरी से रिकवर हो रही हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था, जबकि टेस्ट मैच में केवल बल्लेबाज के तौर पर ही खेला। उनकी बजाय बेथ मूनी ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। इंजरी की वजह से ही एलिसा हीली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेल पाई थीं। इसके बाद वुमेंस बिग बैश लीग के कई मैचों और भारत के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो गई थीं। एलिसा हीली अब न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के बाद वुमेंस प्रीमियर लीग से नाम वापस लेने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। डिवाइन ने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है।
आपको बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण 14 फरवरी से खेला जाएगा। अभी तक यूपी वारियर्स ने एलिसा हीली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। अब अगले सीजन टीम की कप्तानी कौन करेगा इसके ऊपर सबकी निगाहें होंगी।
WPL 2025 के लिए यूपी वारियर्स की पूरी टीम इस प्रकार है
ताहिला मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, श्वेता सहरावत, चामरी अटापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश, एलेना किंग और अरुषि गोयल।