Hindi Cricket News: भारतीय टीम के मुख्य कोच के उम्मीदवार रॉबिन सिंह ने रहाणे और रायडू को लेकर दिया बड़ा बयान

अंबाती रायडू और अजिंक्य रहाणे
अंबाती रायडू और अजिंक्य रहाणे

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने वाले रॉबिन सिंह ने वर्तमान कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल की निंदा की है। उन्होंने कहा भारतीय टीम ने रवि शास्त्री की कोचिंग में लगातार दो विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना किया हैं ,साथ ही उन्होंने कहा अजिंक्य रहाणे और अम्बाती रायडू दोनों ही विश्व कप 2019 की टीम में जगह पाने के हक़दार थे।

यह भी पढ़े: टीम से अंदर-बाहर होने से खिलाड़ी के मनोबल पर असर पड़ता है-श्रेयस अय्यर

गौरतलब है की सभी को भारतीय टीम के 2019 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन भारत को न्यूजीलैंड के हाथो 18 रन से हारकर सेमीफाइनल से ही बाहर होना पड़ा। जिसके बाद से ही काफी सारे दिग्गजों ने रवि शास्त्री के बतौर कोच होने पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

हालांकि शास्त्री अभी भी कोच के रूप में कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद है। विराट कोहली ने कल मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें खुशी होगी अगर रवि शास्त्री को दोबारा कोच पद पर नियुक्त किया जाता है। हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच के पहले आवेदन करने वाले रॉबिन सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के मध्यक्रम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और अम्बाती रायडू की कमी खली।

उन्होंने कहा, "मेरी वर्ल्ड कप की टीम में रहाणे और रायडू जरूर होते। इन दोनों खिलाड़ियों के पास हर तरह की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है और उन्हें टीम से बाहर करने का निर्णय सही नहीं था। अजिंक्य रहाणे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज हैं और मुश्किल पिचों पर भी रन बना सकते हैं।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links