IPL 2025 : मयंक यादव के खराब प्रदर्शन के पीछे पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह, LSG मैनेजमेंट पर साधा निशाना

Lucknow Super Giants Players Practice Before Game With Delhi Capitals - Source: Getty
मयंक यादव का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है

Mayank Yadav Poor Comeback : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। मयंक यादव इंजरी की वजह से लगभग आधा सीजन नहीं खेल पाए थे और जब उन्होंने फिट होने के बाद वापसी की तो उनका परफॉर्मेंस भी उस तरह का नहीं रहा। मयंक यादव अभी तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं सीएसके के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि मयंक यादव को मैदान में उतारने में लखनऊ सुपर जायंट्स मैनेजमेंट ने जल्दी कर दी और इसी वजह से वो परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं।

Ad

मयंक यादव की अगर बात करें तो अक्टूबर 2024 से ही वो मैदान से बाहर चल रहे थे। इंजरी की वजह से वो टीम इंडिया के लिए भी कई मुकाबले नहीं खेल पाए थे। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ की रकम में साइन किया था। हालांकि इंजरी के कारण कई मुकाबले उन्हें मिस करने पड़े और अब वापसी के बाद वो टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं।

मयंक यादव अभी पूरी तरह तैयार नहीं थे - अंबाती रायडू

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी वो काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 60 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। इससे पता चलता है कि उन्होंने कितनी खराब गेंदबाजी की है। वहीं सीएसके के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि मयंक यादव को खिलाने में जल्दबाजी कर दी गई और वो अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाए हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान रायडू ने कहा,

मुझे लगता है कि मयंक यादव के पास पेस से ज्यादा कॉन्फिडेंस की कमी है, क्योंकि जब एक बार आप इंजरी से वापस आते हैं तो फिर वापस अपने बेस्ट में आना काफी मुश्किल हो जाता है। हमने जोफ्रा आर्चर को देखा है। उन्हें अपने बेस्ट में आने के लिए छह महीने लग गए थे। अगर हम यह कहें कि मयंक परफॉर्म नहीं कर रहे हैं तो यह उनके साथ थोड़ा ज्यादती होगी। लेकिन ऐसा लगता है कि लखनऊ ने उनके खिलाने में जल्दबाजी कर दी। शायद वो अभी पूरी तरह से तैयार नहीं थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications