विश्व कप में नहीं चुने जाने पर अंबाती रायडू ने एक ट्वीट किया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रायडू को अनदेखा किया गया था और कई लोगों ने कहा था कि उनके ट्वीट की वजह से ही उन्हें नहीं चुना गया। विश्व कप में नहीं चुने जाने के बाद रायडू ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने संन्यास से वापस आने की घोषणा की है। रायडू ने उस ट्वीट के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इसका पछतावा नहीं है।
क्रिकबज से बात करते हुए रायुडू ने कहा, "मुझे इसका पछतावा नहीं है और मुझे नहीं लगता कि मेरे चयन नहीं होने के पीछे यह कारण रहा होगा। यदि इस कारण से मुझे नहीं चुना गया तो मुझे नहीं पता कि क्रिकेटर्स किस दौर से गुजर रहे हैं।"
"मुझे कभी भी सोशल मीडिया ने आकर्षित नहीं किया और मैंने हमेशा सिंपल और स्वाभाविक होने का लुत्फ उठाया है। मैं अपने अलावा किसी और के लिए आवाज नहीं उठा सकता हूं। खेल के प्रति प्यार और मैदान में मैं क्या करता हूं वही मुझे इस खेल के लिए प्रेरित करता है। इसके साथ आने वाला ग्लैमर मुझे नहीं भाता है।"
यह भी पढ़ें: आईपीएल जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करने होंगे ये 3 काम
रायडू और ऋषभ पंत को स्टैंडबाई खिलाड़ी बनाया गया था। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पंत को बुलाया गया था तो वहीं विजय शंकर के चोटिल होने के बाद रायडू को अनदेखा करके मयंक अग्रवाल को बुला लिया गया था।
इस बारे में रायडू ने कहा, "मैं काफी निराश था और मेरी जगह कोई भी होता तो वह इतना ही निराश होता क्योंकि मैंने काफी मेहनत की थी। नंबर 4 के लिए मैं काफी तैयार था, लेकिन शायद उस पोजीशन के लिए उनका निर्णय अचानक से बदल गया। शायद उन्हें कुछ अलग चाहिए था।"
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।