Ambati Rayudu Reacts on RCB Fan Page Post: IPL 2025 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 50 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ये जीत आरसीबी की टीम और उनके फैंस के लिए बेहद खास थी, क्योंकि 17 सालों के लम्बे इंतजार के बाद ये टीम चेन्नई में सीएसके को मात देने में सफल हो पाई। यही वजह रही कि आरसीबी के फैंस ने इस जीत का जश्न जोरदार तरीके से मनाया। वहीं, सीएसके के कुछ पूर्व खिलाड़ी इस हार से थोड़े मायूस दिखे, इसमें अंबाती रायडू का नाम भी शामिलआरसीबी के फैन पेज ने रायडू को किया ट्रोलरायडू सीएसके के उन पूर्व खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अक्सर आरसीबी को ट्रॉफी ना जीत पाने के लिए ट्रोल करते हुए नजर आते हैं। ये बात आरसीबी के फैंस को पसंद नहीं आती। अब जब आरसीबी ने सीएसके को बुरी तरह से हराया, तो टीम के एक फैन पेज ने रायडू को लेकर सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, इस पर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।आरसीबी के फैन पेज ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, 'हम चिंतित हो रहे हैं। कमेंट्री पैनल का एक सदस्य पिछले दो घंटों से ऑनलाइन मिसिंग पाया गया है। अगर किसी को इसके बारे में कोई जानकारी है, तो कृपया संपर्क करें। हमें उम्मीद है कि अंबाती रायडू ठीक हैं।'रायडू ने इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया औअर पेज को टैग हुए लिखा, 'हा हा हा हा हा... बहुत बढ़िया। मजाक-मस्ती बिल्कुल ऐस ही होना चाहिए। इस साल आपकी टीम बहुत अच्छी है और आप बेस्ट की उम्मीद कर सकते हैं।' View this post on Instagram Instagram Postरजत पाटीदार रहे आरसीबी की जीत के हीरोचेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। आरसीबी ने पहले खेलते हुए रजत पाटीदार (51) की अर्धशतकीय पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना पाई थी। 2008 के बाद ये दूसरी बार था, जब आरसीबी ने चेन्नई को उसके घर में धूल चटाई।