चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने टीम के साथी खिलाड़ी अंबाती रायडू को लेकर बड़ा बयान दिया है। ब्रावो ने क्रिकेट के प्रति रायडू के एट्टीट्यूड की वजह से उन्हें खास इंसान बताया है। उन्होंने कहा है कि रायडू काफी एकाग्रता के साथ खेलते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान ड्वेन ब्रावो ने अंबाती रायडू के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया। उन्होंने रायडू को भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया और कहा कि उन्हें ठीक तरह से समझा नहीं गया। ब्रावो ने कहा कि रायडू मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मैं उनके साथ मुंबई इंडियंस में भी खेला था। हालांकि वहां पर हम ज्यादा मैच साथ नहीं खेले थे। वो भारत के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। ब्रावो ने इसके अलावा रायडू के स्वभाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि रायडू काफी गुस्सैल स्वभाव के हैं। इसलिए मैं उनको हमेशा कहता हूं कि तुम सही नहीं हो, तुम काफी बेकार इंसान हो। पता नहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने तुम्हें क्यों खरीदा। ब्रावो ने कहा कि इससे रायडू प्रेरित होकर मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने से हैरान था - दिनेश कार्तिक
ब्रावो ने कहा कि रायडू हमेशा मुझे गलत साबित करने की कोशिश करते रहते हैं। अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनके पहले सीजन को देखें तो मैं हमेशा उनके सामने बैठता था। मैं वहां बैठकर हमेशा उनके बारे में नकारात्मक बातें करता था। इसीलिए रायडू हमेशा मुझे गलत साबित करने की कोशिश में लगे रहते हैं। मुझे हमेशा उनकी सफलता देखकर खुशी होती है। वो काफी खास इंसान हैं। रायडू से प्यार करने के लिए आपको उसे समझना होगा। अगर आप उन्हें अच्छी तरह नहीं समझेंगे तो फिर आपको उनके बारे में गलतफहमी हो जाएगी। वो एक सच्चे टीम के खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के प्रति काफी जुनूनी हैं।