Champions Trophy के फाइनल को लेकर CSK के दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया, न्यूजीलैंड के इन तीन खिलाड़ियों को भारत के लिए बताया खतरनाक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच 9 मार्च को होगा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच 9 मार्च को होगा

Ambati Raydu Advise Team India Final Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाना है, जिसे लेकर विश्व के तमाम क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं। यह महामुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है, यही वजह है कि इनके बीच फाइनल होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने न्युजीलैंड के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताया है, जिनसे भारत को बचकर रहना होगा

Ad

अंबाती रायडू ने फाइनल से पहले टीम इंडिया को दी अहम सलाह

अंबाती रायडू ने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे को तीन ऐसे खिलाड़ियों के रूप में चुना, जिनसे भारत को सावधान रहने की जरूरत है। रायडू का मानना है कि सैंटनर अपनी स्पिन गेंदबाजी के जरिए भारतीय बल्लेबाजों को खतरे में डाल सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में सभी ने इसका नमूना भी देखा है। वहीं, उन्होंने कहा कि रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए रायडू ने इस संदर्भ में कहा, 'मुझे लगता है कि फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत को तीन चीजों पर ध्यान देना होगा। मिडिल ओवरों में सैंटनर की स्पिन गेंदबाजी। रचिन रवींद्र की बल्लेबाजी और साथ ही डेवॉन कॉनवे जो न्यूजीलैंड के लिए असली मैच विनर हो सकते हैं, अगर उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलती है। इसलिए हमें इन तीन खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा।'

Ad

गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र की भूमिका सबसे अहम रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, जिसके बलबूते कीवी टीम 50 रन से मैच जीतने में कामयाब रही थी।

बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए रचिन रवींद्र ने शानदार शतक जड़ा, जो टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक था। उन्होंने 101 गेंदों पर 108 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था और उनका स्ट्राइक रेट 106.93 था। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है, उन्होंने तीन मैचों में 75.33 की औसत से 226 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं।

मिचेल सैंटनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी में कमाल दिखाया था और 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सैंटनर मौजूदा टूर्नामेंट में खेले चार मैचों में सात विकेट चटका चुके हैं। कॉनवे ने अभी तक टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन बड़े मैच में वो खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications