विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने वाली थी तो कई खिलाड़ियों ने उम्मीद लगायी थी कि उन्हें टीम में जरूर शामिल किया जायेगा और उन्ही खिलाड़ियों में से एक थे अम्बाती रायडू। अम्बाती रायडू को विश्व कप के पहले तक नंबर 4 का बल्लेबाज बनने के लिए काफी मौके दिए गए थे, उन्होंने कुछ अच्छी पारियां भी खेली थी लेकिन आईपीएल में उनकी खराब फॉर्म की वजह से चयनकर्ताओं ने उनको विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया था और उनकी जगह विजय शंकर को शामिल कर लिया गया था। चयनकर्ताओं द्वारा इस अनदेखी के कारण रायडू ने निराश होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
यह भी पढ़े: कोलकाता नाइट राइडर्स ने ब्रेंडन मैकलम को नियुक्त किया हेड कोच
हालांकि रायडू अब एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल रहा हूं और सफेद गेंद की क्रिकेट में वापसी कर रहा हूं। मेरी प्राथमिकता अब सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करने की होगी।"
रायडू ने संन्यास से वापस आने के निर्णय पर कहा कि खेल के लिए उनका प्यार उन्हें वापस ले आया। उन्होंने कहा, "मेरे पास इस पर सोचने का कुछ समय था और फिर फैसला किया कि मैं आकर कुछ और क्रिकेट खेलूं।"
रायडू चेन्नई में खेली जा रही टीएनसीए वनडे लीग में खेल रहे हैं और आने वाले आईपीएल सीजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। रायडू ने उन अफवाहों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि वो चयनकर्ताओं से नाराज है और कहा कि वो नाराज नहीं थे लेकिन विश्व कप की टीम में ना चुने जाने से निराश थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।