Hindi Cricket News: कोलकाता नाइट राइडर्स ने ब्रेंडन मैकलम को नियुक्त किया हेड कोच 

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम ने हाल ही में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने ये कदम आईपीएल में कोच बनने के लिए उठाया है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल के पहले ही मैच में 73 गेंदों में धमाकेदार नाबाद 158 रनों की पारी खेलने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम अब आईपीएल में कोच के रूप में अपनी नयी पारी का आगाज करने जा रहे हैं।

अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ करने वाले मैकलम को केकेआर ने मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है, इसकी सूचना कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट कर दी। 2019 के आईपीएल में केकेआर का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था, जिसकी वजह से मुख्य कोच जैक्स कैलिस और सहायक कोच साइमन कैटिच को उनके पद से हटा दिया गया था।

केकेआर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात का ऐलान किया।

मैकलम ने केकेआर के कोच के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद कहा, "इस जिम्मेदारी का मिलना एक बहुत बड़े सम्मान की बात है। नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी आईपीएल और सीपीएल दोनों में ही एक प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी बन चुकी है और फ़्रेंचाइज़ क्रिकेट में अपने अलग ही मानक स्थापित किये हैं। हमारे पास केकेआर और टीकेआर दोनों टीमों में शानदार स्क्वॉड है और मुझे सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर दोनों फ्रेंचाइजी को फिर से सफलता दिलवानी है। "

मैकलम खिलाड़ी के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कई सीजन तक जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान की सीपीएल में मालिकाना हक़ वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ भी वह जुड़े रहे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता