Hindi Cricket News: अम्बाती रायडू ने संन्यास से की वापसी, हैदराबाद के लिए एक बार फिर से खेलने को तैयार 

अम्बाती रायडू
अम्बाती रायडू

विश्व कप 2019 की टीम से बार-बार नजर अंदाज किये जाने के कारण 3 जुलाई, 2019 को भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अम्बाती रायडू ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि उस फैसले के 58 दिन बाद रायडू ने संन्यास से वापसी की घोषणा कर दी है और अपनी घरेलू टीम हैदराबाद के लिए एक बार फिर से खेलने को तैयार हैं।

अम्बाती रायडू ने गुरूवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सीओए को लिखा कि वो चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने लिखा, "मैं (अंबाती रायुडू) आपके सूचित करना चाहता हूं कि मैं संन्यास से बाहर आना चाहता हूं और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलना चाहता हूं।"

यह भी पढ़े: आईपीएल के अगले सीजन में संन्यास से वापसी करने की तैयारी में अम्बाती रायडू

अम्बाती रायडू ने अपने ई-मेल में लिखा कि मैं इस मौके पर मुश्किल समय में साथ देने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड को धन्यवाद कहना चाहता हूं और इन्हीं लोगो ने मुझे इस बात का अहसास कराया कि अभी मुझमें काफी क्रिकेट बची हुयी है और मेरा संन्यास का निर्णय भावनात्मक और जल्दबाजी में लिया गया निर्णय था। मैं हैदराबाद की प्रतिभावान टीम से आगामी सीजन में जुड़ने के लिए तैयार हूं और अपने अनुभव की मदद से टीम की पूरी मदद करने की कोशिश करूंगा। मैं 10 सितम्बर से हैदराबाद की टीम से जुड़ने के लिए उपलब्ध रहूंगा।

हैदराबाद क्रिकेट संघ के सीईओ ने अम्बाती रायडू के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि अंबाती रायडू ने संन्यास के निर्णय को वापस ले लिया है और 2019-20 में हैदराबाद के लिए खेल के छोटे प्रारूप के लिए खुद को उपलब्ध बताया है।

हैदराबाद क्रिकेट समिति के चेयरमैन नोएल डेविड ने कहा कि अभी रायडू में काफी क्रिकेट बची हुई है और मैं उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं और उनके आने से हैदराबाद की टीम को मजबूती मिलेगी। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले ही रायडू ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि अब वो वापसी करना चाहते हैं

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता