Ambati Rayudu Special Appeal to Virat Kohli: शनिवार को भारतीय फैंस को एक तगड़ा झटका तब लगा, जब एक रिपोर्ट सामने आई कि विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। ऐसा दावा किया गया कि किंग कोहली ने इसके बारे में बीसीसीआई को भी बता दिया है। इस रिपोर्ट से कई पूर्व क्रिकेटर्स भी सदमे में हैं, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने कोहली से टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ना लेने की अपील की है।
रायडू ने संन्यास लेने के फैसले पर पुनर्विचार करने की रिक्वेस्ट की है। उनका मानना है कि इस स्टार बल्लेबाज में अभी काफी कुछ बाकी है। रायडू ने अपने ट्वीट में लिखा,
"विराट कोहली कृपया रिटायर मत होना। भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। आपमें अभी बहुत कुछ बाकी है। टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा। कृपया अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।"
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई भी नहीं चाहता की कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा ना कहें। बोर्ड के कुछ सीनियर अधिकारियों ने उनसे अपने निर्णय के बारे में फिर से विचार करने की बात कही है। रोहित के बाद, अगर कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को अचानक अलविदा कह देते हैं, तो इससे टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा ने 7 मई को इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके टेस्ट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। हिटमैन अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की जर्सी पहने नजर आएंगे। बीसीसीआई ने रोहित को टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से हटाने का मन बन लिया था और इस रिपोर्ट के सामने आने के कुछ समय के अंदर ही विस्फोटक बल्लेबाज ने संन्यास की घोषणा कर दी थी।
बीसीसीआई जानती है कि भारत का इंग्लैंड दौरा आसान नहीं होगा और ऐसे में कोहली से अनुभवी खिलाड़ी का टीम में होना काफी अहम है। अब देखना होगा कि क्या कोहली अपने फैसले पर फिर से विचार करते हैं या नहीं।