Ambati Rayudu On RCB Win IPL 2025: आईपीएल में CSK और MI के लिए खेल चुके पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर की गई टिप्पणी के कारण लगातार चर्चा में रहे। रायुडू ने आरसीबी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत को लेकर कहा था कि वे ऐसे जश्न मना रहे थे, जैसे उन्होंने टाइटल जीत लिया हो। वहीं अब एक बार फिर रायुडू चर्चा में आ गए हैं और इस बार उन्होंने आरसीबी के आईपीएल जीतने के बारे में कमेंट किया है।
अंबाती रायुडू ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल रहकर कई बार खिताबी जीत का स्वाद चखा लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के हाथ अभी भी खाली हैं और उसने आईपीएल में एक बार भी अभी तक टाइटल नहीं जीता है। आरसीबी को उम्मीद होगी कि इस बार उसका खिताबी सूखा खत्म हो जाए।
RCB के IPL 2025 जीतने के सवाल को लेकर क्या बोले अंबाती रायुडू
अंबाती रायडू ने स्वीकार किया कि आरसीबी की आईपीएल ट्रॉफी के लिए लंबी प्रतीक्षा जल्द ही समाप्त हो सकती है, लेकिन उन्होंने यह भी कह दिया कि आशा करते हैं कि यह इस सीजन में न हो। रायुडू के इस कमेंट के पीछे एक वजह यह हो सकती है कि वह शायद चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जीतते हुए देखना चाहते हों, क्योंकि यह एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में रायुडू रॉ टॉक्स पॉडकास्ट में बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने RCB के मजे लेते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि यह समय की बात है, उन्हें (आरसीबी) ट्रॉफी मिलेगी। लेकिन निश्चित रूप से, मैं बस आशा और प्रार्थना करता हूं कि इस साल न हो (हंसते हुए)।"
आपको बता दें कि इस बार के सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने स्क्वाड में कुछ नए चेहरों को शामिल किया है। वहीं कप्तानी में भी बदलाव किया है। पिछले कुछ सीजन से टीम की कमान फाफ डू प्लेसी संभाल रहे थे लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। वहीं उनकी जगह कप्तानी की बागडोर रजत पाटीदार संभालेंगे।